दस्तावेजों के फोटोज़ लेनें के सन्दर्भ में सशुल्क आवेदन पत्र।

सेवा में,

श्री मान राज्य सार्वजनिक सूचना अधिकारी महोदय जी,

कार्यालय ---------------------------- --------------------------------------------------------------------------------

विषय :- भारतीय राष्ट्रीय सूचना का अधिकार अधिनियम - 2005 की धारा 2 (जे) (३) के अन्तर्गत सशुल्क आवेदन पत्र।

प्रसंग :- दस्तावेजों के फोटोज़ लेनें के सन्दर्भ में सशुल्क आवेदन पत्र।

महोदय जी,

उपयुर्क्त विषयान्तर्गत आपसे सविनय निवेदन एवं नम्र अनुरोध हैं कि मैं आपके कार्यालय -------- में किसी दस्तावेज के फोटोज़ की प्रति लेनें के लिए दिनाँक ---------- ---------------------------------------- को भारतीय राष्ट्रीय सूचना का अधिकार अधिनियम - 2005 की धारा 2 (जे) (३) के अन्तर्गत सशुल्क आवेदन आपको सादर प्रस्तुत किया हैं। मैंने निर्धारित शुल्क 10/- रूपये इंडियन पोस्टल ऑर्डर संख्या :- ............................. के माध्यम से अदा किया हैं। जो मूल पोस्टल ऑर्डर मूल आवेदन पत्र के साथ नियमानुसार एवं प्रावधानों के अन्तर्गत सलंग्न हैं। मुझे आप नियमानुसार एवं प्रावधानों के तहत निर्धारित समयावधि में दस्तावेज के फोटोज़ लेनें की नियमों के अन्तर्गत एवं प्रावधानानुसार अनुमति दिरावें। अतः आपसे नम्र निवेदन हैं कि आप मेरे द्वारा आपके कार्यालय के दस्तावेजों के फोटोज़ लेनें के निर्धारित समय एवं निश्चित स्थान के बारें में सुस्पष्ट अवगत करवानें की विशेष अनुकम्पा करवाएँ। ताकि मैं निर्धारित समय पर निश्चित स्थान पर उपस्थित होकर आवेदन पत्र के अनुसार आवेदित वाँछित दस्तावेज के फोटोज़ सहजता एवं सरलता से ले सकूँ।

दिनाँक :---------            आवेदक

                                   अबसद

इंडियन पोस्टल ऑर्डर संख्या :-- कखगघ