प्रथम अपील
प्रथम अपील
सेवामें,
( सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19 (1) के अन्तर्गत
श्रीमान प्रथम अपीलीय अधिकारी / सरपंच,
1. अपीलार्थी का नाम
नाम पुत्र श्री निवासी पंचायत समिति जिला
2. राज्य लोक सूचना अधिकारी का नाम ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत
3. आवेदन दिनांक 10 अप्रैल 2023.
4. चाही गई सूचना का विवरण
1) वर्ष 2015 से 2020 की अवधि के दौरान विभिन्न मर्दा / योजनाओं (TFC/FFC) में जारी कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति से सम्बंधित दस्तावेजों की
सत्यापित प्रतियां उपलब्ध कराये। 2) वर्ष 2015 से 2020 के TFC/SFC/FFC व सामान्य केश बुक की सत्यापित
प्रतियां उपलब्ध करायें।
उपरोक्त सूचनाएं मय दस्तावेज प्राप्त करने के लिए प्रथम अपील प्रस्तुत की जा रही है।
5. अपील किये जाने का संक्षिप्त विवरण
मुझ प्रार्थी के द्वारा उपरोक्त दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) के तहत जरिए रजिस्टर्ड डाक द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2023 को श्रीमान ग्राम विकास अधिकारी से चाही गई लेकिन राज्य लोक सूचना अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र लेने से इंकार करते हुए सूचनाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई है। मेरे दद्वारा चाही गई सूचनाएं लोकहित में है इसलिए अविलंब उपरोक्त सूचनाएं उपलब्ध करावे।
6. अपील का अनुतोष आधार
श्रीमान राज्य लोक सूचना अधिकारी को अविलंब मुझ प्रार्थी को सूचनाएं उपलब्ध करवाने का आदेश फरमायें।
7. अपीलार्थी दुद्वारा सत्यापन मैं अपीलार्थी उपरोक्त अपील के तथ्यों को स्वीकार कर सत्यापित करता हूँ।
स्थानः
दिनांक:
सत्यापन
अपीलार्थी के हस्ताक्षर
मैं पुत्र श्री निवासी , पंचायत समिति यह सत्यापित करता हूं कि इस प्रथम अपील में वर्णित तथ्य सत्य व सही है और मैंने कुछ नहीं छुपाया है।
दिनांक:
अपीलार्थी के हस्ताक्षर