अनुपालन में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 2(E ) के तहत

1.     श्रीमान अधिकृत जनसूचना अधिकारी,

2.     कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद............।

3.     4.     विषय- सूचना का अधिकार अधिनयम 2005 की धारा 6 (1)  के अन्तर्गत आवश्यक सूचना हेतु आवेदन।

5.      6.     1) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद.............कार्यालय का उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 2(E ) के तहत जिस अधिकारी को लोक प्राधिकारी अधिकारी के रूप में नामित किया गया, उस आदेश एवं उस लोक प्राधिकारी अधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, कार्यालय पता, ई-मेल आई0डी0 का पूर्ण विवरण सहित प्रमाणित प्रति प्रदान करें।

7.      8.     2) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद..............

9.     कार्यालय का सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 5 (1) के प्रावधानों के तहत सौ दिन के भीतर एवं उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में  लोक प्राधिकारी द्वारा पुलिस के जिस अधिकारी को लोक/जन सूचना अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, उस अधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, कार्यालय पता एवं ई-मेल आई0डी0 का पूर्ण विवरण सहित आदेश की प्रमाणित प्रति प्रदान करें।

10. 

11.3) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद............ कार्यालय का सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 5 (2) के प्रावधानों के तहत सौ दिन के भीतर एवं उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में लोक प्राधिकारी द्वारा पुलिस के जिस अधिकारी को सहायक लोक/जन सूचना अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, उस अधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, कार्यालय पता एवं ई-मेल आई0डी0 का पूर्ण विवरण सहित आदेश की प्रमाणित प्रति प्रदान करें।

12. 

13.4) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद................कार्यालय का सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19 (1) के प्रावधानों के तहत प्रावधानों के तहत सौ दिन के भीतर एवं उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में लोक प्राधिकारी द्वारा पुलिस के जिस अधिकारी को प्रथम अपीलीय अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, उस अधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, कार्यालय पता एवं ई-मेल आई0डी0 का पूर्ण विवरण सहित आदेश की प्रमाणित प्रति प्रदान करें।

14. 

15.5) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ……......... कार्यालय का वर्तमान में लोक प्राधिकारी द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 5 (1) के प्रावधानों के तहत एवं उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में पुलिस के जिस अधिकारी को लोक सूचना अधिकारी, धारा 5 (2) के प्रावधानों के तहत एवं उत्तरप्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में सहायक लोक सूचना अधिकारी एवं धारा 19 (1) के प्रावधानों के तहत एवं उत्तरप्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में प्रथम अपीलीय अधिकारी को नामित किये गये हैँ, उन नामित किये गए अधिकारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, कार्यालय पता, ई-मेल आई0डी0 पूर्ण विवरण सहित प्रमाणित प्रति प्रदान करें।

16. 

17.नोट- 

18.i) उपरोक्त चाही गयी सूचनायें, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 5 (1) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद.............कार्यालय के अधिकृत लोक प्राधिकारी द्वारा नामित किये गये जनसूचना अधिकारी  द्वारा प्रदान की जाएँ ।    

19. 

20.ii) सूचना के अधिकार अधिनियम,की धारा 8(1), (J) के अनुसार ऐसी सूचना के लिए जिसको,यथास्थिति,संसद या किसी विधान मंडल को देने से इंकार नही किया जाता है, किसी व्यक्ति को इंकार नही किया जा सकेगा।

21. 

22.iii) यदि जनसूचना अधिकारी जानकारी प्रदाय नही करता है, तो वह इस सम्बन्ध में 30 दिनों के भीतर आवेदक को जानकारी नही देने का एफेडेफिट प्रदाय करेगा।