अगर कोई व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी असंतुष्ट है तो उसके पास क्या उपाय हैं:-

1.     अगर कोई व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी असंतुष्ट है तो उसके पास क्या उपाय हैं:-

2.     जैसा कि सब को पता है भारत मे सुप्रीम कोर्ट अंतिम अपीलीय अदालत है अतः उसके फैसले को ही अंतिम माना जाता है लेकिन आप उसके फैसले से भी असंतुष्ट हो तो आप के पास 2 उपाय बचते है जो क्रमवार करने होते है

3.     पहला-

4.     आप रिब्यू पिटीशन डाल सकते हो इसमे हाईकोर्ट/सुप्रीमकोर्ट अपने फैसले को फिर से देख सकती है इसको सिर्फ कुछ एक आधारों पर वही जज सुनता है जिसने फैसला दिया होता है

5.     फैसले के 30 दिनों तक ही आप रिब्यू पिटिशन दायर कर सकते हो

6.     दूसरा-

7.     क्यूरेटिव पिटीशन यह भारत मे रूपा अशोक हुरिया v/s अशोक हुरिया केस के बाद से प्रभाव में आया

8.     यह रिब्यू पिटीशन के बाद पड़ता है यह भी कुछ सीमित आधार पर दायर की जा सकती है लेकिन दायर करने के लिए एक सीनियर वकील से याचिका को प्रमाणित करवाना होगा और मामले को 3 जजों की बेच सुनती है